
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l मानव के जीवन का पहला वजूद धरती है, जिसे सुरक्षित रखने के लिए हर किसी को प्रयास करने की जरूरत है। इसी दिशा में जिले के नगर पंचायत मगहर में आगामी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से मेरा आंगन-मेरी हरियाली अभियान के तहत एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पौधे वितरित कर हर घर रोपित कराया जायेगा।
मुख्य ट्रस्टी गौरव निषाद ने बताया कि पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए “मेरा आंगन-मेरी हरियाली” अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत नगर के सभी घरों को नि:शुल्क पौधे दिए जायेंगे जिन्हे रोपित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
मुख्य ट्रस्टी ने बताया कि आने वाले कल को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि हम पर्यावरण और पृथ्वी को सुरक्षित रखें। जब हमारी पृथ्वी सुरक्षित होगी तो निश्चित तौर पर हम बेहतर जीवन-यापन कर सकेंगे और अपने बच्चों को भी उज्ज्वल भविष्य दे पाएंगे।