November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे वाराणसी मण्डल के बारह स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचे स्तम्भो पर फहराएगा तिरंगा

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)
आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में 13 से 15 अगस्त, 2023 तक ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना एवं देश की स्वतन्त्रता के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले, देश के महान सपूतों को याद करना है। जन भागीदारी की भावना से आजादी के इस अभियान के अन्तर्गत देशवासी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता आंदोलन एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकेंगे।
देश की अखण्डता एवं एकता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को वाराणसी मंडल के 12 स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचे स्तम्भों पर फहराया गया है। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मंडल के प्रमुख स्टेशनों को आकर्षक ढंग से तिरंगे प्रकाश से प्रकाशमय किया जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल कार्यालय वाराणसी को भी तिरंगे लाइट से सजाया जायेगा, जिनकी रात्रिकालीन छटा अद्भुत होगी।
स्वतंत्रता दिवस के 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वाराणसी मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने घरों पर तिरंगा फहरायेंगे। ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में रेल कर्मियों, उनके परिजनों एवं आमजनों की सहभागिता की जायेगी। विभिन्न स्टेशनों पर उद्घोषणा के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा‘ एवं ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।
‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर www.harghartiranga.com पर अपलोड किया जा सकता है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर अधिकारी एवं कर्मचारी ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में शत-प्रतिशत सहभागिता दर्ज कर स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।
इस स्वतंत्रता दिवस पर समूचे देश को एक सूत्र में बाँधने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है, जिसमें केन्द्र सरकार ने लोगों से 15 अगस्त यानि स्वतन्त्रता दिवस के दिन अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की है।