
आजकल उंगलियाँ निभा रही हैं रिश्ते,
पर जुबाँ से निभाने का अवसर कहाँ है,
टच में व्यस्त सब, टच में है कोई नहीं,
नज़दीकियों की दूरियाँ हैं मिटती नहीं।
तीन दिन, पाँच सौ लोगों से मुलाक़ात,
हो चुकी है और बात भी होती रहती है,
टच में स्वर भी हैं और बोलते भी हैं,
लोग अक्षर समझ लेते हैं भुला देते हैं।
धरा के ये पेंड़ और इनके पत्ते इनकी
शाखायें भी तब परेशान हो जाते हैं,
अगर पशु पक्षी इस संसार के हिन्दू,
मुसलमान, सिख, ईसाई हो जाते हैं।
संसार के फल फूल व सूखे मेवे भी,
यह देख कर हैरान परेशान हो जाते हैं,
जब न जाने कब नारियल हिन्दू और
खजूर दुनिया में मुस्लिम हो जाते हैं।
ये गरीब न मस्जिद को जानते हैं न
मन्दिर को और न चर्च को जानते हैं,
जो भूखे पेट, वस्त्र विहीन होते हैं,
वो बस केवल रोटी को पहचानते हैं।
हमारे जैसों का यही अंदाज़ तो इस
दुनिया भर में ज़माने को खलता है,
कि देश के दीपक का प्रकाश भी हवा
के झोंखो के खिलाफ क्यों जलता है।
हम अमन पसंद हैं दोस्तो हमारे इस
शहर को तो दँगा मुक्त ही रहने दो,
लाल और हरे में हमें अब मत बांटो,
लहराता तिरंगा मेरे दिल में बसने दो।
लहराता तिरंगा ऊँचे छत पर उड़ने दो,
लाल रंग ऊर्जा का, हरा हरियाली का,
आदित्य श्वेत रंग शान्ति-अहिंसा का,
व अशोकचक्र प्रतीक न्याय धर्म का।
वंदेमातरम् वंदेमातरम्, सुजलाम,
सुफ़लाम, मलयज, शीतल धारा,
आदित्य लहराए ऊँचा तिरंगा न्यारा,
अमृत उत्सव मना रहा है भारत प्यारा।
- कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
More Stories
वन महोत्सव के चौथे दिन “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत हुआ भावनात्मक पौधारोपण
मोहर्रम को लेकर थाना प्रभारी ने की पुलिस टीम के साथ बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए सख्त निर्देश
नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद पुलिस ने कि शिनाख्त