September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तहसील स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं से सम्बंधित बैठक सम्पन्न

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को शैक्षिक सत्र 2024–25 के लिए जनपद में होने वाली विद्यालयीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर, बरहज तहसील स्तरीय कार्यक्रमों के निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बरहज तहसील के अंतर्गत संचालित राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्तविहिन मान्यता प्राप्त हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट कालेज, तहसील बरहज, के क्रीड़ा प्रभारी अभयानंद इण्टर कॉलेज, शिवधरिया भलुुुअनी में जिला क्रीड़ा सचिव संजय शाही के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में जनपद में होने वाले प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर बरहज तहसील स्तरीय सभी खेलों का आवंटन किया गया। वहीं खेल सचिव संजय शाही ने खिलाड़ियों के पात्रता तहसील स्तर पर ही जांच करने के लिए विशेष जोर दिया, जिससे आगे चलकर किसी भी तरीके का विवाद ना हो सके। साथ ही सभी प्रतियोगिता, जनपदीय प्रतियोगिता से पहले संपन्न कराया जा सके और सभी खिलाड़ी सुचारू रूप से जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में निर्विवाद तरीके से प्रतिभा कर सके तथा अन्य विद्यालय के खिलाड़ी किस तरीके से बरहज तहसील स्तर पर प्रतिभा करें इस विषय पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अभयानंद शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य गोविंद यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला क्रीड़ा सचिव संजय शाही, हर्ष चन्द इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी जितेंद्र यादव, आनंद इंटर कॉलेज सतारावं के क्रीड़ा प्रभारी सतीश कुमार, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पैना की क्रीड़ा प्रभारी मनीष मिश्रा , सरोजिनी बालिका हाई स्कूल क्रीड़ा प्रभारी संध्या कुमारी, ज्ञान प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज क्रीड़ा प्रभारी ऋषभ नाथ त्रिपाठी , राजकीय हाई स्कूल बड़कागांव बरहज देवरिया व बरहज तहसील क्रीड़ा प्रभारी डॉ शेष नाथ चौहान व अन्य शिक्षकगण लोग मौजूद रहे।