Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदो हफ्ते से जला है ट्रांसफार्मर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दो हफ्ते से जला है ट्रांसफार्मर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर विकाश क्षेत्र के ग्राम डूमवलिया में लगभग दो हफ्ते पहले विधुत ट्रांसफार्मर जल गया तभी से ग्रामीणों ने विधुत विभाग का चक्कर लगाना शुरू कर दिया दो हफ्ते बीतने के बाद भी विधुत विभाग सुध नहीं ले रहा है ।हार थक कर ग्रामीणों ने रोड पर धरना प्रदर्शन किया और यथा शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की बात की सलेमपुर विधुत विभाग की कार्यशैली हमेशा चर्चा में रहती है सलेमपुर नगर के टीचर कालोनी में पिछले 24 घंटे से विधुत सप्लाई बाधित है । आए दिन सलेमपुर विधुत विभाग के कार्यालय पर ग्रामीण और नगर की जनता विधुत सप्लाई ट्रांसफार्मर जलने और दुबारा न लगने की शिकायत लेकर पहुंचे रहते है लेकिन विद्युत विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को भूल अपने सिथिल कार्य सैली में लगे रहते है । जबतक लोग हंगामा न करे तबतक विधुत विभाग के कर्मचारी कोई कार्य करने में रुचि नहीं लेते ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments