शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ददरौल क्षेत्र के मुतिहासा गांव में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। गांव के श्रीनिवास मिश्र के पुत्र और पुत्री स्कूल जा रहे थे, रास्ते में चल रही कंबाइन मशीन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चे स्नातक एवं इंटरमीडिएट के प्रतिभाशाली छात्र बताए जा रहे थे। परिवार को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं। घटना की जानकारी पाकर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां उमड़ी भीड़ में हर किसी की आंखें नम थीं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों ने भी परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
स्कूल जाते समय कंबाइन की चपेट में आए भाई-बहन की दर्दनाक मौत से गांव में मातम
Comments are closed.
[…] इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/the-tragic-death-of-a-brother-and-sister-who-were-hit-by-a-combine-while-on-th… […]