December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो घंटे हुई मूसलाधार बारिश से कस्बा पानी पानी

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा ) मंगलवार को दो घंटे हुई मूसलाधार बारिश से कस्बे में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो ग‌ई।नगर के अनेक स्थानों पर पानी भर गया जिससे दुकानदारों सहित ग्राहकों के लिए समस्या खड़ी हो ग‌ई।आलम यह है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के निकट विनय मेडिकल स्टोर के आसपास घुटनों तक पानी भर गया दुकान में पानी प्रवेश करने को आतुर दिखा।जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हल्की सी बारिश होने पर जलभराव हो जाता है।जो महीनों तक पानी का जमाव बना रहता है घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी उसी जलभराव में विलय होकर दुर्गन्ध उठने लगती है जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है।दुकानदार विनय कुमार वर्मा,बब्लू वर्मा,राजू सिद्दीकी,राम चन्दर वर्मा ,आफताब अहमद ,हरीशंकर गुप्ता आदि ने जिम्मेदार अधिकारियों से नाले की साफ सफाई करने तथा जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।