
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। एक तरफ केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गांव के विकास के लिए हर एक जतन कर रही है वहीं गांव को विकास से जोड़ने की बजाय ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी विकास कार्यों में पलीता लगा रहे हैं । ताजा मामला जनपद के परदाहां ब्लॉक के सरवां ग्राम का है यहां पर मीडिया की टीम गांव में पहुंची तो गांव में बने लाखों रुपए के शौचालय पर ताला जड़ा मिला। वही संबंध में जब गांव वालों से जानकारी ली गई लोगों का कहना था कि यहां शौचालय में हमेशा ताला ही बंद रहता है । गांव वालों को खुले में शौच करने के लिए खेत खलिहान में जाना पड़ता है । गांव के प्रधान बच्चे लाल और ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी ऐसी के जिले के आला अधिकारियों के नाक के नीचे ही गांव में विकास के लिए आने वाले धन का फर्जी भुगतान करा कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं ।ऐसे में सरवां गांव के प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करना अति आवश्यक है नहीं तो यह गांव के करोड़ों रुपए गबन कर अपना विकास करते रहेंगे ।इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि सरवां गांव की शिकायत मीडिया के द्वारा प्राप्त हुई है उक्त संबंध में जांच करा कर दोषी प्रधान और सेक्रेटरी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम