Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतीन दिवसीय कथा का शुभारंभ कल से, सनातन मूल्यों से जोड़ना कथा...

तीन दिवसीय कथा का शुभारंभ कल से, सनातन मूल्यों से जोड़ना कथा का उद्देश्य


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जय जागृति फाउंडेशन के तत्वधान में शहर के साकेत नगर स्थित शुभम वाटिका में श्री राधा माधव रसामृत कथा एवं भक्ति संध्या का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक होगा। कथा का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करते हुए विशेषकर युवा पीढ़ी के आध्यात्मिक शक्ति, सांस्कृतिक चेतना एवं सनातन मूल्यों से जोड़ना है।
यह बातें कार्यक्रम के संयोजक व अधिवक्ता भारत सरकार सुप्रीम कोर्ट संतोष कुमार तिवारी, चंद्रशेखर दीक्षित, नित्यानंद उपाध्याय व आनंद द्विवेदी ने शहर के राघव नगर स्थित होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि वृंदावन की कथा व्यास पूजा साधना श्रीजी (देवी माहेश्वरी) के श्री मुख से दिन में 1 से 5 बजे तक प्रवचन किया जाएगा। समिति के सदस्य गोरखपुर एयरपोर्ट से उन्हें लेकर देवरिया पहुंचेंगे। शहर के पुरवा चौराहे पर श्री जी का भव्य स्वागत करने के पश्चात कथा स्थल पर पहुंचेंगी। इस दौरान श्री जी के द्वारा राधा माधव की मधुर लीलाओं की कथा का रसपान कराया जाएगा।उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में श्रोताओं को पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि आज के बदलते सामाजिक परिवेश में आध्यात्मिक ही वह शक्ति है जो हिंदू समाज को संस्कार, संयम, सद्भाव और राष्ट्र भावना से जोड़कर सुदृढ़ बनती है। हिंदू समाज का युवा आध्यात्म से जुड़ता है तब केवल व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा समाज सशक्त और संगठित होता है इसी भावना के साथ यह कथा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments