
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर देवरिया मेन रोड पर पुरंदर पुस्तक भंडार थाने से सौ मीटर दूर स्थित है। इस दुकान के काउंटर से दोपहर में एक व्यक्ति द्वारा नगद रुपए निकाल कर भागने की घटना घटी । पूरी घटना दुकान में लगे सीसी टीवी में रिकार्ड हो गई ।इस व्यक्ति द्वारा दुकान पर किसी को न देख दुकान के काउंटर से नगद रुपया निकाल लिया और तेजी से भागने लगा शक होने पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा जब इस व्यक्ति को भागता देखा गया तो दौड़ा कर पकड़ कर तलाशी ली गई तो इस व्यक्ति के पास से 500 रुपया नगद बरामद हुआ बाद में दुकान के सी सी टी वी को देखा गया तो पूरी घटना सी सी टी वी में दिखी इसके पश्चात इस व्यक्ति को दुकान में मालिक ने सलेमपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया । इस संदर्भ में दुकान मालिक धीरेंद्र कुमार तिवारी से पूछने पर उन्होंने बताया की जिस समय यह व्यक्ति दुकान पर पहुंचा दुकान के अंदर कोई उपस्थित नहीं था बाद में सी सी टी वी में देखने से पता चला की यह व्यक्ति आता है और धीरे से झुक कर काउंटर से पैसा निकाल कर भागने लगता है । इस व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को दे दिया गया तथा इस घटना से संबंधित प्रार्थन पत्र भी पुलिस को दिया गया है ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव