देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
दशम आयुर्वेद दिवस का आयोजन 23 सितम्बर को जनपद स्तर पर आयुष विभाग द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जयराम यादव ने दी।
इसे भी पढ़ें –https://rkpnewsup.com/rohini-encounter-gogi-gangs-sharpshooters-lallu-and-irfan-injured-major-action-by-delhi-police/
उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय पर आयोजित होगा। इसके साथ ही जिले के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में रोगियों को निःशुल्क औषधि वितरण, प्रकृति परीक्षण तथा औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा।
आयुर्वेद के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद मुख्यालय पर एक रैली भी निकाली जाएगी।