Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedटेंट हाउस संचालक ने अपना समान बुक कर नहीं लौटाने का लगाया...

टेंट हाउस संचालक ने अपना समान बुक कर नहीं लौटाने का लगाया आरोप

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम कोठा निवासी जयकुमार प्रजापति पुत्र राम आशीष प्रजापति ने थाने में तहरीर देकर अपने टेंट हाउस का सामान दुर्गा पूजा में बुक कर दिनेश कुमार गोंड पुत्र मनोज गोंड द्वारा ले जाने सहित नगद ₹17,000 एडवांस में लेने तथा तथा समान की बुकिंग की गई धनराशि ₹12,000 खुद को नहीं देकर अपने सामान को भी नहीं लौटाने का आरोप लगाया है। प्राप्त समाचार के मुताबिक बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम कोठा निवासी जयकुमार प्रजापति पुत्र राम आशीष प्रजापति ने थाने में तहरीर देकर अपने टेंट हाउस का सामान दुर्गा पूजा में बुक कर ग्राम छितौनी थाना बनकटा निवासी दिनेश कुमार गोंड पुत्र मनोज गोंड द्वारा ले जाने सहित नगद ₹17,000 एडवांस में लेने तथा तथा समान की बुकिंग की गई धनराशि ₹12,000 रुपए भी अब खुद को नहीं देकर अब अपने सामान भी नहीं लौटाने का आरोप लगाया है। अपने द्वारा दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि एक एक मशीन 4000 वाट, चैनल, बेल्ट, आदि नहीं वापस किए हैं उक्त को ले कर कई बार ग्राम प्रधान के द्वारा पंचायत किए जाने के जिक्र सहित बार-बार पैसे लौटाने की तारीख लेने के बावजूद भी पैसे एवं समान नहीं लौटने का उल्लेख किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments