Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआल इंडिया मंसूरी समाज की टीम ने मानव योग दिवस

आल इंडिया मंसूरी समाज की टीम ने मानव योग दिवस

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर ब्लॉक के चकरा गोसाई में विश्व योगा दिवस ऑल इंडिया मंसूरी समाज की टीम ने योगाभ्यास किया! योगाभ्यास प्रातः 5:30 से आरंभ हुआ सभी लोगों ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, इत्यादि सहित विभिन्न आसनों का अभ्यास किया!
ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने कहा योग्य अत्यंत वैज्ञानिक ब्यायाम पद्धति है इससे शरीर के साथ मन व मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है हम सबको योग का नियमित अभ्यास करना चाहिए!
जिससे विभिन्न प्रकार के रोग ठीक हो जाते हैं
उन्होंने सभी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की!
AIMS के जिला उपाध्यक्ष अशरफ अली मंसूरी ने कहा कि योगा किसी पार्टी की सभ्यता नहीं है यह तो एक प्राचीन सभ्यता है योग भारतीय संस्कृत की मानव जाति के लिए अनुपम उपहार है इसके नियमित करने से असाध्य रोग भी ठीक हो जाता है
इस दौरान आरिफ मंसूरी, शिबूल मंसूरी, सुधांशु, विशाल, आरिफ मंसूरी, जाकिर मंसूरी, शमशेर मंसूरी, साहिल मंसूरी, अशरफ मंसूरी, अख्तर मंसूरी, सफीक मंसूरी, अरबाज मंसूरी, दिलबर मंसूरी, आलम मंसूरी, हारून रशीद मंसूरी, तमाम लोग उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments