राजापाकड़ /कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)।
।विकासखण्ड फाजिलनगर अन्तर्गत जूनियर विद्यालय महुअवां कारखाना में न्यायपंचायत महुअवां बुजुर्ग के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के दम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चे अब ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सोमवार को फाजिलनगर के खण्डशिक्षाधिकारी तथा हियुवा नेता चन्द्रप्रकाश यादव चमन ने गत वर्ष के मण्डल रैली के विजेता रहे जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवलिया के छात्र राहुल चौहान को मशाल देकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कराया।सर्वप्रथम प्राथमिक स्तरीय बालिकाओं के 50 मीटर का दौड़ आयोजित हुआ।जिसमें सेमरा महासोंन की नगमा प्रथम तथा आँचल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 50 मीटर बालकों की दौड़ में रुदवलिया के सन्नी प्रथम तथा गौराखोर विद्यालय के कुणाल दूसरे स्थान पर रहे। प्राथमिक वर्ग के 100 मीटर बालिका दौड़ में सेमरा महासोंन की नगमा प्रथम तथा रुदवलिया की पिंकी दूसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग के कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिता में रुदवलिया के बालक तथा बालिकाओं ने बाजी मारी।विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए बीईओ फाजिलनगर दयानन्द चन्द ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ ही खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहद आवश्यक है क्योंकि इससे बच्चों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित होती है।विशिष्ट अतिथि हियुवा नेता चन्द्रप्रकाश यादव चमन ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को उभारने की प्रथम सीढ़ी है यह प्रतियोगिता।शिक्षक पूरे मनोयोग से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाएं ताकि विभिन्न खेलों में देश को और मेडल मिल सके।आयोजक नोडल शिक्षक दीपक सिंह तथा खेल शिक्षक मंजूर आलम ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन आरती दूबे ने किया। इस दौरान शिक्षक नेता विद्यासागर पाण्डेय,फरहद अली, रामकुंवर प्रसाद,रवि राय,जितेन्द्र सिंह, कुसुम द्विवेदी,रेनु गुप्ता,राधामोहन यादव,प्रियंकायादव,मधुलिका,वेदप्रकाश त्रिपाठी,सन्तोष प्रसाद,अत्रिमुनि मिश्रा सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक,शिक्षामित्र तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न