Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedपुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम के दृष्टिगत शहर में किया पैदल गश्त

पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम के दृष्टिगत शहर में किया पैदल गश्त

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा ) त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद देवरिया में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा रविवार को शहर क्षेत्र में थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रमुख मार्गों सुभाष चौक, सिविल लाइन, कचहरी चौराहा, रोडवेज आदि, ताजिया जुलूस मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों तथा धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर आपसी समन्वय एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया कि सभी चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जाए ताकि कोई भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित न हो।
पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना तथा अपराध व अराजक तत्वों पर प्रभावी निगरानी रखना रहा।
पुलिस अधीक्षक देवरिया ने नागरिकों से अपील की कि वे मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं पारंपरिक तरीके से मनाएं, प्रशासन को सहयोग करें एवं किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत रोडवेज पर वाहनों की चेकिंग भी की गई। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट उपयोग तथा निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने हेतु जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुर्गेश कुमार सिंह, यातायातय प्रभारी देवरिया गुलाब सिंह और पीआरओ एसपी डा महेंद्र कुमार मौजूद रहें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments