देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।देवरिया निवासी फार्मासिस्ट चंदन जयसवाल ने एक सुझाव पत्र प्रधान मंत्री भारत सरकार को द्वारा जिला अधिकारी देवरिया के माध्यम से भेजा जिसमे इन्होने प्रधानमंत्री से आग्रह किया की आगामी 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 सम्मेलन में विश्व की 8 अरब आबादी के लाभ के लिए विश्व 22 जून को “विश्व-रोगी अधिकार दिवस-डब्ल्यूपीआरडी” के रूप में मानने का प्रस्ताव समस्त राष्ट्राध्यक्षों के समक्ष आप द्वारा रखा जाय कोविड-19 के बाद भारत सहित दुनिया के सभी देशों के नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए विश्व रोगी अधिकार दिवस पहली आवश्यकता है। इस दिन के आने के बाद मरीज अपने अधिकारों के प्रति और अधिक जागरूक होंगे। जिससे उनमें चिकित्सा सुरक्षा, औषधि सुरक्षा, नर्सिंग सुरक्षा, शारीरिक सुरक्षा, मानसिक सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा की भावना सकारात्मक बनी रहेगी। इसके साथ ही रोगी को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपनी सीमा चिकित्सकों पर होने वाले अनावश्यक हमलों से भी मुक्ति मिल जायेगी। इन्होने इस संदर्भ में आग्रह करते हुए लिखा की कृपया “विश्व रोगी अधिकार दिवस” की मांग को विश्व मंच पर पूरे जोर-शोर से उठायें और दुनिया को दिखायें कि भारत “वसुधैव कुटुम्बकम्” की अवधारणा को यूं ही नहीं स्वीकार करता है। उसे साकार करना जानता है।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर