Wednesday, November 26, 2025
HomeUncategorized100% कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ दंपत्ति को उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित

100% कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ दंपत्ति को उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ दंपत्ति को आज 25 नवंबर को सम्मानित किया गया। भाग संख्या 191 एवं 193 के बूथ लेवल अधिकारी नागेंद्र यादव एवं सुशीला देवी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों शिक्षामित्र पद पर कार्यरत इस बीएलओ दंपत्ति ने अपने-अपने क्षेत्र में 100 प्रतिशत मतदाताओं का फॉर्म वितरण एवं डिजिटाइजेशन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने की दिशा में उनके इस सराहनीय योगदान को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने उन्हें मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। सम्मान समारोह के दौरान उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने अन्य सभी बीएलओ से अपील करते हुए कहा कि वे भी इसी प्रकार लगन, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों को शीघ्र पूरा करें, ताकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण और अद्यतन कार्य लोकतंत्र की मजबूती का आधार है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और त्रुटिरहित, पारदर्शी एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार हो सके। इस कार्य में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नागेंद्र यादव एवं सुशीला देवी के कार्य की सराहना करते हुए इसे अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणास्रोत बताया और सभी से घर-घर संपर्क अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments