Wednesday, January 7, 2026
HomeUncategorizedऑपरेशन कब्जा मुक्ति को लेकर उपजिलाधिकारी द्वारा ब्लाक सभागार में समीक्षा बैठक...

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति को लेकर उपजिलाधिकारी द्वारा ब्लाक सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया जिले करीब 800 की संख्या में चिन्हित किए गए सार्वजनिक उपयोगिता की सरकारी एवं ग्राम सभा की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी भाटपार रानी रत्नेश त्रिपाठी द्वारा तहसील क्षेत्र में स्थित बनकटा ब्लाक सभागार में आवश्यक समीक्षा बैठक संपन्न किया गया। वहीं इस बैठक में बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों राजस्व विभाग हल्का लेखपाल एवं कानगो ने भाग लिए बताते चलें कि देवरिया। जिले में सार्वजनिक एवं सरकारी भूमि ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की एक कार्य योजना बनाई है। जिसे जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर जिले में 15 मार्च से कब्जामुक्त कराने हेतु ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान चलेगा। जिसके अंतर्गत कुल 800 चिन्हित सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है इस ऑपरेशन को सकुशल संपन्न करने हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी भाटपार रानी अपने समीक्षा बैठक में ब्लाक भर के जन प्रतिनिधियों को अपने संबोधन में बताया कि शासन एवं जिला प्रशासन की मंशानुरूप ही इस विशेष अभियान को चलाया जाना है। जिसमें किसी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। बताया गया कि प्रथम चरण में व्यापक जनसुविधा के दृष्टिगत सार्वजनिक उपयोगिता की भूमि जैसे रास्ता, चकरोड, खेल का मैदान, चारागाह, पोखरी, खाद का गड्ढा आदि से अतिक्रमण हटाया जाएगा। द्वितीय चरण में ग्राम समाज की भूमि जैसे नवीन परती, बंजर पर से अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की जाएगी। वहीं अतिक्रमण हटाने से पूर्व डुग्गी-मुनादी एवं नोटिस आदि के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा।स्वयं अपने अवैध कब्जे को हटाए जाने के लिए भी प्रेरित करने की बात कही गई साथ ही अन्यथा की स्थिति में सख्त विधिक कार्रवाई होने की बात कही गई है।बताया गया कि जो चिन्हीकरण पिछले छह माह में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र, तहसीलदार न्यायालय से बेदखली के मुकदमों में पारित आदेश तथा लेखपालों द्वारा उपलब्ध कराए गए रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। उनमें जानकारी के मुताबिक भाटपार रानी में कुल सर्वाधिक 226, सलेमपुर में 202 रुद्रपुर में 116, बरहज में 105 तथा देवरिया सदर तहसील में 151 प्रकरण चिन्हित किए गए हैं। वहीं तहसील वासियों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रशासन के इस प्रयास में सहयोग करें और सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने में अपनी सामाजिक भूमिका एवं दायित्व को निभाएं। इस अवसर पर एडीओ पंचायत बनकटा,ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल यादव, ग्राम प्रधान अनिल सिंह तोमर, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा, ग्राम प्रधान सतीश सिंह, प्रधान विद्या सागर, कुसुमाकर, के एम सिंह प्रधान संगीता देवी सोहनपुर, अकबर अहमद चंदन शर्मा, आदि लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments