देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। युग निर्माण सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरिया खास देवरिया में बहुत ही धूमधाम से सावन मास का पर्व मनाया गया। शनिवार को प्रदोष व्रत के दिन विद्यालय में बहुत ही धूमधाम से सावन के इस पवित्र महीने को मनाया गया,जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक झांकियां तथा अच्छे-अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सावन महीने को हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है इस महीने में लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना व स्तुति करते हैं तथा शिवलिंग पर जल अर्पित कर भगवान शिव से अपनी मनोकामना मांगते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने इस पवित्र सावन के महीने को विद्यालय में काफी अच्छे ढंग से मनाए।इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सेन ने बच्चों को काफी रोचक कहानियां बताकर बच्चों का ज्ञान वर्धन और उनका मनोरंजन किया तथा विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी हरिशंकर मणि त्रिपाठी द्वारा बच्चों को सावन के इस पवित्र महीने के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर कक्षा 6 की छात्राओं द्वारा कजरी नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम यज्ञ व दीप यज्ञ का कार्यक्रम बच्चों ने विद्यालय के अध्यापकों के संरक्षण में संपन्न किया। जिसमें विद्यालय के अभिभावक गण भी मौजूद रहे, वे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने आप को काफी आनंदित महसूस किए।अभिभावकों ने बताया। उनके बच्चों द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना की गई और बच्चों को अच्छी-अच्छी बातें बताई गई। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे जिसमें सिमरन राज , रूपम मिश्रा, आदित्य मिश्रा, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, वर्षा साहनी, सीमा श्रीवास्तव, अंजनी द्विवेदी, अमित कुमार दुबे, सदफ नाज, शाहीन शेख आदि अध्यापक गण मौजूद रहे। सभी ने इस कार्यक्रम में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
More Stories
धूम धाम से मना क्रिसमस पर्व,बच्चों ने दिखाया उत्साह
31 दिसंबर को बीआरसी खेल मैदान में आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के खेल
भारत रत्न अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन