November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीड़ित जमाकर्ताओं के भुगतान मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी: हैदर अली

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l ठगी पीड़ितों की आवाज संगठन के बैनर तले नॉन बैंकिंग कंपनियों के भुगतान न मिलने के कारण परेशान हाल जमाकर्ता और कार्यकर्ताओं की बैठक भिनगारी बाजार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्या प्रसाद सिंह ने किया। संगठन के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार मौर्या ने केंद्रीय क्रांतिकारी कानून अवियनिमित निक्षेप पाबन्दी अधिनियम 2019 एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारित जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भुगतान की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। एवं इन दोनों कानून पर बारीकी से जमाकर्ता और कार्यकर्ता को समझाते हुए संगठन के राष्ट्रीय सचिव सलाहकार हैदर अली ने जानकारी दी।
संगठन के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने बताया एक-एक जमा करता के भुगतान न होने पर संगठन चैन से न रहेगा ना सरकार को चैन से रहने देगा।
संगठन का संकल्प ठग बेईमान रहित भारत का निर्माण करना है समाज का निर्माण करना है एवं उपस्थित जनसमूह ने 15 अक्टूबर को महामहिम एपीजे अब्दुल कलाम साहब की जयंती पर होने वाले कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में विशेष अतिथि गण जो हमारे जनप्रतिनिधि गण आ रहे हैं उनको क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
एवं 19 नवंबर को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पीड़ित जमाकर्ता एवं कार्यकर्ताओं को जाने के लिए योजनाओं पर चर्चा हुई। उपस्थित लोगों में जयप्रकाश गुप्ता पारसनाथ यादव चंद्रभान सिंह,मैनेजर प्रसाद,संजय सिंह कुशवाहा, चंद्रदेव सिंह,हरे लाल सिंह,हरिंदर यादव,लाल बाबू कुशवाहा, सभा कुंवर सिंह, संपत यादव,सुभाष चंद्र, लाल बिहारी प्रसाद,संतोष यादव, रघुनाथ प्रसाद,इंद्रजीत प्रसाद, घनश्याम, डॉक्टर विनोद गुप्ता,शिवनाथ सिंह, बालवीर सिंह,वीरेंद्र यादव सिंह, रोहित कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।