Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचिंगारी ने घूरे से झोंपड़ी तक मचाई आग से तबाही

चिंगारी ने घूरे से झोंपड़ी तक मचाई आग से तबाही

भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)भाटपार रानी तहसील के अंतर्गत श्रीरामपुर थाना क्षेत्र क़े मिश्रौली के कुर्मी टोला में दिन के समय दोपहर के लगभग में घूरे क़े चिंगारी से निकली आग ने विकराल रूप ले ली जिससे एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। जिसमे कुल चार रियासी झोपडी जलकर राख हो गयी। वहीं मिश्रौली के कुर्मी टोला निवासी बिहारी कुशवाहा पुत्र अवधेश कुशवाहा व रामचंद्र के घर के पूर्व में दो दो रिहायशी झोपडी थी जिसमे भूसा, एवं कीमती लकड़ी, सेटरिंग क़े समान, जोड़ी व तीन सेट में रखा हुआ था। आग लगने से सब कुछ जलकर रख हों गया। इसकी सुचना श्रीरामपुर थाना क़ो मिली तो थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर ने हमराहियो के साथ मौक़े पर पहुंच ग्रामीणों की सहयोग से पंपिंग सेट चलवा कर आग क़ो बुझवाया। इस मौक़े पर प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंघानिया, संतोष कुशवाहा, राहुल यादव, परशुराम सिंह, धीरज सिंह, सुनील गुप्ता, गौतम खरवार, पप्पू यादव, राणा यादव, रामचंद्र प्रसाद, विकास सिंह, भूपेंद्र दीवाना, सहित सैकड़ो ग्रामीणो ने आग भुझाने में सहयोग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments