December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मईल पुलिस द्वारा नाबालिग छात्र की पिटाई कर मोबाईल व रूपए छीनने की जांच एसपी ने सीओ को सौंपी

भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l मईल थाने के दो सिपाहियों का अवैध वसूली का वीडियो बना रहे नाबालिक छात्र की सिपाहियों द्वारा पिटाई और उसका मोबाइल तथा साढ़े पांच हजार रुपए छीन लेने के मामले की शिकायतों की जांच को पुलिस अधीक्षक देवरिया ने क्षेत्राधिकारी बरहज को सौंपा है। इसके पहले भी मईल पुलिस पर कई बार आरोप लग चुके हैं। मईल पुलिस अपनी किरकिरी करा चुकी है, और अवैध वसूली के एक मामले में जेल भी जा चुकी है। इसके बावजूद अवैध वसूली करने से सिपाही बाज नहीं आ रहे हैं।
मईल थाना क्षेत्र के नरियांव गांव निवासी राम गोपाल मौर्य ने अपने नाबालिक बेटे को लेकर तीन दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा से मुलाकात कर मईल थाना के दो सिपाहियों, जयराम और एक अज्ञात नाम के सिपाही पर आरोप लगाया है कि मईल चौराहा स्थित देशी शराब की दुकान के समीप चाय पकौड़ी बेचने वाले उनके भाई रामध्यान मौर्य से हफ्ता मांगने गए। सिपाहियों द्वारा अपने चाचा को पीटता देख बेटा अंकित मौर्य वीडियो बना रहा था। सिपाहियों ने यह देख उसका मोबाइल छीन लिया और घसीटते हुए सड़क पर ले गए और पिटाई किया। उसके जेब से साढ़े पांच हजार रुपए निकाल लिया। सबसे मजेदार और दिलचस्प यह है कि कुछ सफेदपोश दलाल सिपाहायों से मिलकर घटना पर पर्दा डालने और मीडिया मैनेज करने की कोशिश करने लगे। कुछ मीडिया पुलिस के प्रभाव में हांफने लगी और कुछेक ने घटना पर पर्दा डालने की कोशिशों को नाकाम कर पुलिस की काली करतूत को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबरों का संज्ञान गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने घटना की जांच सीओ बरहज अंशुमान श्रीवास्तव को सौंप कर शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। पीड़ित युवक और उसके पिता को पूरी उम्मीद है कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।