सपा की मासिक बैठक में गूंजा ‘संविधान बचाओ’ का नारा - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा की मासिक बैठक में गूंजा ‘संविधान बचाओ’ का नारा

फसीहा मंजर गजाला लारी बोलीं – अब हर गांव में सशक्त होगा समाजवादी बूथ

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। 2027 विधानसभा चुनाव की दस्तक भले ही दूर हो, लेकिन समाजवादी पार्टी ने जमीनी मोर्चे पर तैयारी का बिगुल अभी से फूंक दिया है। रविवार को महुआनी चौराहा स्थित कुशवाहा मैरेज हॉल में आयोजित सपा की मासिक बैठक में पूर्व विधायक फसीहा मंजर गजाला लारी ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरते हुए ऐलान किया कि अब हर गांव में समाजवाद की मजबूत दीवार खड़ी होगी, हर समस्या का हल गांव से ही शुरू होगा। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष परमहंस यादव ने की। इस दौरान बूथ मैनेजमेंट से लेकर, संगठन विस्तार और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठजोड़ पर खास रणनीति तैयार की गई। पूर्व विधायक फसीहा मंजर गजाला लारी ने दो टूक कहा 2027 का चुनाव सिर्फ एक सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि देश के संविधान, गरीबों, मजदूरों, दलितों, और महिलाओं की रक्षा का चुनाव होगा। हमें हर गांव में ऐसे कार्यकर्ता तैयार करने हैं जो न सिर्फ पार्टी का संदेश घर-घर पहुंचाएं, बल्कि स्थानीय समस्याओं का हल भी खोजें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘डोर-टू-डोर कैम्पेन’, ‘महिला संवाद’ और ‘PDA पंचायत’ की शुरुआत अगस्त से की जाएगी, ताकि जनमानस के बीच सपा की नीति, नीयत और दृष्टिकोण का सीधा संपर्क स्थापित किया जा सके। गजाला लारी ने भारतीय जनता पार्टी पर समाज को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा की राजनीति नफरत की है, वो भाईचारा तोड़ना चाहती है। लेकिन हम 2027 में उन्हें बूथ से जवाब देंगे। रामपुर कारखाना की हर गली, हर मोहल्ले से समाजवाद की आवाज उठेगी। गजाला लारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, संगठन को सिर्फ नाम का नहीं, काम का बनाना है। हमें नये लोगों को जोड़ना है, पुराने साथियों का सम्मान करना है और हर बूथ पर सशक्त टीम खड़ी करनी है। जो कार्यकर्ता आज गांव की गलियों में जनसंवाद करेगा, वही कल बदलाव का परिचायक बनेगा।बैठक में दूर-दराज से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि रामपुर कारखाना में सपा का जनाधार मजबूत है और कार्यकर्ता मिशन 2027 के लिए तैयार। महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी और युवाओं का जोश भी बैठक की खास पहचान रही।