
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज ब्लाक परिसर में गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी चंद्र भूषण यादव के स्थानांतरण व निलम्बन को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष बरहज राजेश यादव के नेतृत्व में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आपको बताते चले कि गुरुवार को भी खण्ड विकास अधिकारी चन्द्र भूषण यादव के विरुद्ध ग्राम प्रधान संघ का धरना प्रदर्शन बरहज ब्लाक के परिसर में प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में जारी है।
धरने को सम्बोधित करते हुए बढ़या हरदो के प्रधान संजय यादव ने खण्ड विकास अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि वीडियो के भ्रष्ट आचरण,धन उगाही,रिकार्ड रिश्वत खोरी और ग्राम प्रधानों के साथ अमर्यादित आचरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, और यह धरना प्रदर्शन खण्ड विकास अधिकारी के स्थानांतरण तक जारी रहेगा।वही सिसई गुलाब रॉय के प्रधान चंद्रभान यादव ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी के अमर्यादित आचरण के चलते मनरेगा मजदूरों को कोई भी कार्य नही मिल पा रहा है।जबकि धरने को सम्बोधित करते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि अगर हमारी मांगे शीघ्र पूरा नहीं किया जाता है तो हम सभी प्रधान इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे,जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।धरने के दौरान ग्राम प्रधानों व मनरेगा मजदूरों ने वीडियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश यादव,रामविलास गौड़,चंद्रभान यादव, संजय यादव,राजेन्द्र यादव, राधिका देवी,प्रेम नाथ ,ओमप्रकाश, मनोज कुमार, राजेश कुमार,पानमती देवी,पूनम देवी, इंद्रजीत आदि ग्राम प्रधानों सहित मनरेगा मजदूर गुरुदयाल, फूलवन्ती,रीना देवी,सुरसती देवी,उषा देवी,विद्यावती, माला देवी,संगीता देवी,पार्वती देवी आदि बड़ी संख्या मे मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!