
संत निरंकारी मिशन राजधानी मंडल के सेवादारों ने, करही घाट की सफाई किया
झंगहा/गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
स्वच्छ जल व स्वच्छ मन के तहत अमृत महोत्सव के रूप में रविवार को संत निरंकारी मिशन, राजधानी मंडल के सेवादार और संगतों ने जूलूस निकाल कर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया। गोर्रा नदी के करहीं घाट की साफ सफाई, गंदगी तथा कूड़ों को उठाकर फेंका। संत निरंकारी मंडल राजधानी के कार्यालय से मुखी संजय सिंह के नेतृत्व में महिला व पुरुष सेवादारों ने करीब दो किलोमीटर तक जूलूस निकाला। रास्ते में प्रदूषित पानी हमारी हानि, दूषित पानी हमारी हानि, प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक होते हैं , का नारा लगा रहे थे। करहीं घाट की सफाई देखकर क्षेत्र के लोग संत निरंकारी मंडल के लोगों की सराहना कर रहे थे। कार्यक्रम में उपस्थित थाना प्रभारी झंगहा गौरव राय कन्नौजिया, ने स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर संचालक बाबूलाल, शिक्षा अनिल, रामाज्ञा, प्रदीप, तुफानी, राम आधार, विंध्याचल, आशा, रीना, शीतल, रंजना, रानी,
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस