
संचारी रोग नियंत्रण 01 अप्रैल से 30 अप्रैल एवं दस्तक अभियान चलेगा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभाव नियंत्रण के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल एवं दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित किए जाने की तैयारी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में द्वितीय बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक के दौरान डॉक्टर आर.एन. सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सुचारू रूप से चलाए जाने की सभी तैयारियों के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स जनपद में प्रत्येक मकान पर क्षय रोग, कुष्ठ रोग तथा फाइलेरिया एवं काला अजार रोगों से प्रभावित लोगों के प्रति भी संवेदीकरण का कार्य करेंगे। दस्तक अभियान के दौरान किसी रोग के लक्षणों वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर डिजिटल अपलोड किया जाएगा। उन्होंने उष्ण मौसम से संबंधित रोगों हीट रिलेटेड इलनेसेज के संबंध में बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर जनमानस हेतु शीतल एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। हीट वेव से बचाव हेतु जनमानस एवं जनपद के समस्त विद्यालयों को जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की सफाई दावाओ का चिड़काव, मच्छरजनक स्थितियां पैदा करने वाले क्षेत्रों में रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाना तथा खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था इसके अलावा उथले हैंड पंपों का प्रयोग रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिन्हित कराने को कहा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय निकायों में दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों तथा उष्ण मौसम से संबंधित रोगों हीट रिलेटेड इलनेसेज की रोकथाम तथा साफ-सफाई के संबंध में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। इसके अलावा अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए फॉगिंग, लार्वीसाइडल स्प्रे तथा साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में बच्चों को दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों तथा उष्ण मौसम से संबंधित रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार, क्लोरिनेशन डेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पर्यावरणीय स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में सक्रिय सहभागिता के साथ जागरूकता पैदा करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आवासीय क्षेत्रों के आसपास छछूंदर, चूहा आदि को नियंत्रित करने हेतु किसानों को जागरूक करने तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आबादी वाले क्षेत्रों से सूकर बाड़ों को दूर रखने तथा जानवरों के पालन स्थल को स्वच्छ रखने हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के संवेदनशील ग्राम/मोहल्ले को विशेष ध्यान में रखते हुए संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाकर उन क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, दवावों का छिड़काव एवं हीट वेव से बचाव आदि उपायों से लोगों को जागरूक करें। जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य योजना के अनुरूप ही कार्य करें। बैठक में सिंचाई विभाग, दिव्यांग विभाग, उद्यान विभाग एवं कार्यक्रम विभाग द्वारा कार्य योजना उपलब्ध न करायें जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल कार्य योजना बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएं। इसके अलावा जिला विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में लगे जनपद स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग तथा संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम