
जिले के कुल 76 मामलों में से मात्र 4 का निस्तारण, शेष 72 के निस्तारण का निर्देश
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को हुआ । सभी तीन तहसीलों में कुल 76 मामले प्रस्तुत हुए । इनमें मात्र 4 मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका । अवशेष 72 मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिया गया । मेंहदावल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई । शनिवार को महाशिवरात्रि के पर्व का अवकाश होने के कारण सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
मेंहदावल तहसील में कुल 30 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । इसमें से मात्र 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण हो सका । अवशेष प्रार्थना पत्रों को जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पंहुच कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए निस्तारण करें । जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य है । सम्पूर्ण समाधान दिवस में गिरीश चन्द्र पुत्र सीताराम निवासी कुशहरा एवं उदयभान पुत्र राम सूरत निवासी ग्राम मुडली तहसील मेंहदावल का नाम विरासत द्वारा खतौनी में अंकित कराया गया । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन , निर्विवाद वरासत एवं कागजात सुधार जैसे लाभार्थीपरक योजनाओं को शिविर लगाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया । कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन से सम्बधित मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने किया । उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को मौके का स्थलीय निरीक्षण करने, शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मामले का निस्तारण करने का निर्देेश दिया । इस दौरान सीएमओ डाॅ. अनिरुद्ध सिंह , उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह , क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार यादव , तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


इसीक्रम में खलीलाबाद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । तहसील खलीलाबाद में कुल 29 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए । इनमें से मात्र 2 का मौके पर निस्तारण किया जा सका । अवशेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अबिलम्ब निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चन्द्र , सीओ खलीलाबाद अंशुमान मिश्र , तहसीलदार शेख आलमगीर , नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता , नायब तहसीलदार वन्दना पांडेय समेत अन्य उपस्थित रहे ।
इसी प्रकार धनघटा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई सीडीओ संत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । धनघटा तहसील में कुल 17 मामले आए । इनमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका ।सभी प्रकरण को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान एसडीएम धनघटा रविन्द्र कुमार , तहसीलदार धनघटा , सीओ धनघटा दीपांशी राठौर समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा