
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ब्लॉक जैतीपुर के ग्राम पंचायत खमरिया गांव में ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारी की मिली भगत के चलते नही हो पा रही साफ सफाई। ग्राम प्रधान शीला देवी से गांव के लोगो ने कई बार कहा कि निकलने का रास्ता नहीं है आए दिन लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सफाई कर्मचारी रक्षपाल को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
एक तरफ योगी सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चलाया जा रहा लेकिन खमरिया गांव का सफाई कर्मी और ग्राम प्रधान को सफाई व्यवस्था को लेकर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। कई महीनों से गांव की नालियों का पानी और कीचड़ सड़क पर बह रहा जिससे आए दिन लोगो को परेशानी हो रही है, और लोगों को इधर उधर से घूम कर जाना पड़ता है। गांव के लोगो ने उच्च अधिकारी से कई बार शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। सफाई कर्मचारी रक्षपाल उच्चाधिकारियों की आंखों में धूल झोंक रहे।
More Stories
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी