Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसंकल्प सभा में याद किया गया काकोरी काण्ड के अमर शहीदों की...

संकल्प सभा में याद किया गया काकोरी काण्ड के अमर शहीदों की बलिदानी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आओ अपना इतिहास जानें” पर आधारित जन संकल्प सभा आयोजित हुई विशेश्वरगंज काकोरी काण्ड के अमर शहीदों के बलिदान स्मृति दिवस पर ग्राम पंचायत सुल्ताना माफी में आओ अपना इतिहास जानें पर आधारित जन संकल्प सभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सरदार राम प्रताप सिंह के अध्यक्षता में किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने काकोरी काण्ड के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद विस्मिल, अशफाक उल्लाह खां, ठाकुर रोशन सिंह के चित्र पर बड़े ही श्रद्धा सुमन के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उक्त अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा की काकोरी काण्ड के बलिदानियों ने देश को दास्तां से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, वे अगर चाहते तो समझौता करके आराम की जिंदगी जी सकते थे और तरह तरह की सुख सुविधाओं का चुनाव कर सकते थे किन्तु तब वे अमर नही होते न ही आज हम सब उनका स्मरण कर रहे होते तथा वो इतिहास पुरुष न होते और न ही प्रेरणा दीप होते। वो भी खो गए होते उन हजारों, लाखों सुविधाभोगी की भीड़ में जो देश में जीते तो हैं किन्तु देश के लिए नही जीते हैं अपने अध्यक्षता के सम्बोधन में सरदार राम प्रताप सिंह ने कहा की पंडित राम प्रसाद विस्मिल अपने किशोरावस्था में 1916में जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल हुए तो उन्होंने क्रान्तिकारी समिति में शामिल होने की दिलचस्पी हुई जिससे उन्होंने क्रान्तिकारी समिति की सदस्यता ग्रहण कर लिया और 1918 में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए जब उन्हें माफी मांगने को कहा गया तो उन्होंने कहा की देश के लिए जान लुटाने को तैयार हूँ किन्तु अंग्रेजी पुलिस से डरकर माफी नही मांग सकता। संचालन कर रहे लालजी गिरि ने कहा की अशफाक उल्लाह खां बचपन में ही मेले से लोहे व स्टील के तलवार मंगाने व किताबों में जंग की हालात पढने का बहुत शौक था,महिला नेत्री राज कुमारी ने कहा की मुश्किलें तो आती ही हैं, बहादुरों के सामने, किन्तु पीछे मुंडकर देखना कैसा इस दौरान रमेश चन्द्र मिश्रा इन्द्र कुमार यादव मूलचन्द राव ,संजय सिंह, नसीम इदरीसी, ननके चौहान केसरी नेता छेदी सिंह सहित कई लोगो ने अपने अपने वक्तव्य दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments