देवरिया की वंदना राय बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर, जिले का नाम किया रोशन
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के विकास खंड पथरदेवा के बघौचघाट निवासी स्वर्गीय छोटेलाल राय की पुत्री वंदना राय ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
वंदना राय ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता और दोनों भाइयों भारत भूषण एवं ज्ञानेंद्र राय को दिया है, जिनके त्याग और सहयोग से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
शिक्षा और संघर्ष की प्रेरक कहानी
वंदना राय की प्रारंभिक शिक्षा बघौचघाट और कुशीनगर के नारायणपुर स्थित जितेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज से हुई।
इसके बाद उन्होंने बीएचयू, बनारस से स्नातक, जेएनयू, दिल्ली से परास्नातक और आईआईटी, मुंबई से एम.फिल की उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई के दौरान उन्हें कई नौकरी के अवसर मिले, परंतु उन्होंने दृढ़ निश्चय किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में ही योगदान देंगी।
इसी संकल्प के साथ उन्होंने हाल ही में गीतम यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम में असिस्टेंट प्रोफेसर पद ग्रहण किया है।
क्षेत्र में खुशी की लहर
वंदना राय की इस उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। गांववासियों ने कहा कि वंदना की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर पकहा निवासी प्रधान संघ अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही, मंडल अध्यक्ष हरीश शाही, नवीन शाही, ध्रुपदेव शाही, कुवर राय, जयमंगल राय, गोपाल राय, महंथ राय, मंगलेश्वर राय, छोटू राय, संजय राय, ग्राम प्रधान राम बिलास यादव, महिवाल जायसवाल, राहुल जायसवाल, मोती जायसवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने वंदना राय को बधाई दी।