Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचार साहिबजादे के बलिदान को वीर बाल दिवस के रुप मनाया गया

चार साहिबजादे के बलिदान को वीर बाल दिवस के रुप मनाया गया

चार साहिबजादे ने जान दे दी धर्म नही बदला

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)lजन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के द्वारा 26 दिसंबर वीर बाल दिवस उपलक्ष्य में एक चलचित्र चार साहिबजादे फिल्म का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के लगभग 500 बच्चों ने देखी और वीर बाल दिवस क्यों मनाया जाता है इसके विषय में बच्चों को फिल्म के माध्यम से बताया गया। संस्था की उपाध्यक्ष चरणजीत कौर के नृतित्व में सिख समाज के स्त्री सत्संग के द्वारा एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया l जिसमे पांच प्यारो में गगनप्रीत कौर,सहजदीप कौर,सीरत कौर,रिद्धि कुमारी,खुशी कौर,गुरबाणी कौर,हरगुन,राजजोग सिंह,गुरलीन कौर,अर्षप्रीत कौर,सरनप्रीत,हर्षप्रीत कौर,जसमीत कौर,अंश सिंह,महक कौर, ने नाटक में हिस्सा लिया l प्रश्न उत्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों में बहराइच के जिले के न्यायिक दंडाधिकारी शिवेंद्र मिश्रा मौजूद रहे l भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे व गुरु सिंह सभा बहराइच के अध्यक्ष मनदीप सिंह वालिया एवं समस्त पदाधिकारीगण कार्यक्रम उपस्थित रहे। कार्यक्रम को न्यायिक दंडाधिकारी शिवेंद्र मिश्रा ने संबोधित करते कहा कि बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह,बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह ने हंसते हुए अपने धर्म के लिए प्राण त्याग दिए 7 साल और 9 साल के छोटे साहेबजादो ने जिस तरह बहादुरी का परिचय देते हुए देश और धर्म के लिए अपनी जान निछावर की इससे प्रेरणा लेते हुए हमको भी अपने देश की रक्षा करनी चाहिए l आप हमारे आने वाले भविष्य हैं और आज आप इस विषय से प्रेरणा लेते हुए भविष्य में अपने देश और समाज का नाम रोशन करें । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अवधेश भाई साहब ने कहा कि वीर बाल दिवस को मनाना और उससे प्रेरणा लेकर समाज में एक नई चेतना जागृत करना ही हमारा लक्ष्य है l जिस प्रकार छोटे साहेबजादो ने बिना अपना धर्म परिवर्तन किए समाज के सामने जो उदाहरण पेश किया है l हमारी आने वाली पीढ़ियों को इससे सीखना चाहिए l आज का दिन विषय विषय न बनकर रह जाए l एक जन चेतना बने जिससे समाज एक नई ऊंचाइयों को छुए और गुलामी की जंजीरों से बाहर निकले। संस्थान के अध्यक्ष ने जिले के न्यायिक दंडाधिकारी शिवेंद्र मिश्रा सीजीएम भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे गुरुसिंह सभा अध्यक्ष मनदीप सिंह वालिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य रवि शुक्ला एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक जिला प्रचारक,जिला समरसता प्रमुख, का आभार व्यक्त किया l संस्थान अध्यक्ष जसवीर सिंह प्रबंधक जगदीश केसरी,सचिन,गौरव शर्मा, उपाध्यक्ष चरणजीत कौर,गर्वित मल्होत्रा,अंश मल्होत्रा,विभाश्री गुप्ता कोषाध्यक्ष बृजेंद्र पांडे,पंकज कुमार, सचिन,सौरभ वैभव,हरप्रीत सिंह प्रभजीत सिंह,संध्या गोयल ज्योति बंसल,मनीष खन्ना,डॉक्टर बलजीत कौर,अनीता बेदी रंजनीश शुक्ला,एवं स्त्री सत्संग के सदस्यो में मीनू कौर,रीत कौर,मनप्रीत कौर, हरजीत कौर,आशा,दलजीत कौर, शिल्पी कौर,लक्ष्यमीत कौर आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments