कंगारू किड्स प्री-प्राइमरी एवं ब्लूमिंग बड्स स्कूल में शिक्षक–अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित कंगारू किड्स प्री-प्राइमरी स्कूल एवं ब्लूमिंग बड्स स्कूल, ब्रांच में अर्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत शिक्षक–अभिभावक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हुए अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहार तथा समग्र विकास पर शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की।
सम्मेलन की शुरुआत विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद कक्षा-वार निर्धारित स्थानों पर अभिभावकों एवं शिक्षकों ने बच्चों की प्रगति पर संवाद किया तथा रिपोर्ट कार्ड प्राप्त अभिभावकों की सुविधा हेतु विद्यालय परिसर में हेल्प काउंटर एवं जलपान व्यवस्था की गई थी। जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी, प्रधानाचार्या वसुंधरा मिश्रा, कंगारू किड्स कोऑर्डिनेटर रिया मेहता एवं एग्जीक्यूटिव हेड दिनेश चंद्र पांडे द्वारा शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रबंध निदेशक पुष्पा चतुर्वेदी ने सम्मेलन में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका अविभाज्य है। जब दोनों मिलकर कार्य करते हैं, तभी बच्चे अपने भविष्य की दिशा मजबूत करते हैं।
प्रधानाचार्या वसुंधरा मिश्रा ने अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल, माता-पिता और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से छात्रों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अनूप विश्वकर्मा, रितेश त्रिपाठी, अवधेश यादव, सीता मल्ल, इंद्रेश यादव, नागेंद्र सिंह, नेहा राय, पारुल गुप्ता सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
