
कुर्ला पश्चिम प्रभाग -१६८ अंतर्गत सीटीएस क्र.५८५ नरिमन हाऊस का एक मंजिला खंडहर जनवरी २०२४ को स्टॉप वर्क नोटीस देने के बावजुद पांच मंजिला आरसीसी अवैध गेस्ट हाऊस के नवनिर्माण के रूप मे रिहायसी परिसर मे तब्दील,
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका प्रभाग -१६८ अंतर्गत नरिमन हाऊस सर्वेश्वर मंदिर के पिछे एलबीएस मार्ग कुर्ला पश्चिम -४०००७० मे भ्रष्टाचार के चलते टेम्प्रेरी स्टे के आड़ मे मनपा के महसूल की चोरी करके कानून कायदो का खुलेआम उल्लघंन कर एक मंजिला खंडहर को रिहायसी परिसर मे आरसीसी पांच मंजिला के रूप मे २२ से २५ रूम का अवैध नवनिर्माण रहमान नामक व्यक्ती द्वारा पूर्ण कर लिया गया है । उक्त व्यावसायिक अनधिकृत नवनिर्माण को जनवरी २०२४ मे स्टॉप वर्क नोटीस जारी किया गया था फिर भी रिहायसी परिसर मे पांच मंजिला धोकादायक नवनिर्माण पूर्ण हो चुका है। इस रिहायसी परिसर मे बडे पैमाने पर तरुण बालिका रहती है जिससे उन बालिकाओ पर बहोत ही बडा दुष्परिणाम होगा ।
मैं सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे व कायदा अधिकारी अरविंद राठोड से अनुरोध करता हू की इस अवैध गेस्ट हाऊस पर कोर्ट मे रिप्लाय फाईल कर टेम्प्रेरी स्टे को वैकेट कर जल्द से जल्द तोडक कारवाई का नियोजन करे ।
More Stories
अंधेरी में भाजपा द्वारा निःशुल्क महा आरोग्य शिबिर का सफल आयोजन
रॉनी रॉड्रिग्स की फिल्म “मैंने प्यार किया फिर से” का भव्य मुहूर्त संपन्न
उत्तर भारतीयों की सफलता का राज उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी-अनिल यादव