Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatसरकारी नौकरी मे बीकॉम की भूमिका महत्वपूर्ण ,शादाब मजरूह

सरकारी नौकरी मे बीकॉम की भूमिका महत्वपूर्ण ,शादाब मजरूह

  • कॉरपोरेट सेक्टर मे भी कार्य करने के लिए बीकॉम एक सफल कोर्स
  • छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की दी जानकारी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
(राष्ट्र की परम्परा)। सर सैयद डिग्री कॉलेज के निदेशक और वरिष्ठ करियर परामर्शदाता डॉ शादाब मजरूह ने बीकॉम स्नातक कॉर्स के बारे मे गुरुवार को छात्रों से रूबरू हुए और उन्होंने सरकारी नौकरियां व कॉरपोरेट सेक्टर मे बीकॉम कोर्स की अहम भूमिका को बताते हुए छात्रों को कोर्स से होने वाले उज्ज्वल भविष्य के बारे मे बताया। शादाब ने बताया कि बीकॉम मात्र एक डिग्री नहीं है कॉमर्स छात्रों के लिए करियर बनाने के लिए मजबूत नींव है। ये कोर्स आपको फाइनेंस,अकाउंटिंग, बिजनेस मैनेजमेंट व इकोनॉमिक्स क्षेत्रों मे भविष्य बनाने का बेहतर अवसर प्रदान करता है। बीकॉम मे पढ़ने वाले छात्रों का ना केवल स्किल बढ़ता है बल्कि फाइनेंस मे भी करियर बनाने का अच्छा अवसर प्रदान करता है। बीकॉम करने के बाद छात्रों के हर तरफ सफलता का रास्ता खुल जाते है और उन्हें एमबीए जैसे कोर्स करने के बाद मल्टी नेशनल कंपनियों मे कार्य करने का बेहतर अवसर प्रदान किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments