
रतनपुरा /मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
संपर्क मार्गों के जरिए गांवों में जाने का जो पुराना रास्ता है, उस पर भी शनी की वक्र दृष्टि लग गई है। रतनपुरा प्रखंड के मुबारकपुर और दतौड़ा ग्राम पंचायत में जाने के लिए एक पुराना रास्ता मुबारकपुर नहर पुलिया के पास से गया है। बरसों पहले इस पर खड़ंजा बिछाया गया था। परंतु रविवार की रात्रि में सड़क को खोद कर उसमें जल निगम द्वारा पाइप बिछा दी गई है। जिससे सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा खड़ंजा के बगल में जेसीबी से खुदाई करा करके उसमें जल परिवहन नलिका बिछा दी गई है। इधर बरसात हुई थी, ऊपर से जेसीबी से खुदाई करा कर के पाइप बिछाए जाने से, सड़क की स्थिति भयावह हो गई है। लोगों का आवागमन दुर्भर हो गया है ,और सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है। कई बाइक सवार इस पर गिरकर चोटिल हो गए। ग्रामीणों के समझ में नहीं आ रहा है कि पाइप तो बिछाया जाना जरूरी है, परंतु रात में जेसीबी लगाकर जिस तरीके से सड़क को बर्बादी के मुहाने पर खड़ा कर दिया गया है, वह ना काबिले बर्दाश्त है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!