Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफत्तेपुर गांव जाने वाला मार्ग टूटकर बना टापू,ग्रामीणों का आवागमन वाधित

फत्तेपुर गांव जाने वाला मार्ग टूटकर बना टापू,ग्रामीणों का आवागमन वाधित

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) तहसील उतरौला के ग्राम फत्तेपुर जाने वाला मार्ग एक दम टापू बन चुका है ग्रामीणों को दुपहिया व चार पहिया वाहन तो दूर पैदल चलना मुश्किल है , गांव के छात्र छत्राओं को स्कूल जाने में नको चना चबाना पड़ता है जिससे पठन पाठन का कार्य बाधित हो रहा है ।ग्रामीण प्रेम नरायन तिवारी,नासिर,इल्तिजा खान,जुबेर अहमद खान,जूमाई,राम तीरथ वर्मा ,रमई,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शांती प्रसाद वर्मा ने बताया कि हर साल बाढ़ आती है ,बाढ़ के विभीषिका से ग्रामीण ग्रामीणों को झेलना पड़ता है, ग्रामीणों के मुताबिक 30 वर्षो से सड़क गड्ढो में तब्दील है कोई जनप्रतिनिध व तहसील प्रशासन ध्यान नही दे रहे है कई बार सड़क बनवाने की गुहार उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिध से ग्रामीणों द्वारा किया जा चुका है ।ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने बताया कि सड़क टूटकर टापू बन चुका है कई वर्षो सड़क बनवाने की मांग उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिध से किया जा चुका है परन्तु आज तक कोई सुनवाई नही हुआ सड़क की हालत दयनीय होती चली जा रही है अगर प्रशासन के न चेता तो ग्रामीण सड़क पर उतरने पर मजबूर होगा ।उधर उपजिलाधिकारी उतरौला सन्तोष कुमार ओझा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।सड़क बनवाने के लिए उच्चाधिकारियों व शासन को जल्द ही पत्र लिखा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments