
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
मिले समाचार के मुताबिक टीकम पार पुरैना मार्ग जो काफी पूर्व में बना है। वह अब जीर्ण शीर्ण एवं बदहाल हो चुका है वहीं स्थानीय राहगीर का कहना है कि संबंधित जिम्मेदारों के द्वारा सड़क की सुधि नहीं लिए जाने से सड़क के राहगीर आए दिन ही घटना एवं दुर्घटना का लगातार शिकार हो रहे हैं । प्राप्त समाचार के मुताबिक इस सड़क से जाने वाले छात्र/ छात्राओं/राहगीरों की मुश्किल बढ़ गई है। जबकि विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस सड़क की सुधि ही नहीं ली जा रही है। राह गीर बताते हैं कि आए दिन ही इस सड़क पर किसी न किसी राहगीर को दुघर्टना का शिकार होना ही पड़ता है। तमाम राह गीर अब इस सड़क से जाने के बजाए अब अगल बगल के गांवों में स्थिति कच्ची सड़कों से हो कर आवागमन करते हैं ताकि टूटी हुई पिच सड़क के गिट्टी मिट्टी में गिर कर घायल होने के बजाए सुरक्षित यात्रा पूरी कर सकें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम