
उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)
उतरौला नगर के मुख्य मार्ग से दीवानी न्यायालय व क्षेत्राधिकारी कार्यालय को जाने वाला सीसी मार्ग जगह-जगह टूट कर उजड़ चुका है। बता दें कि इसी मार्ग पर एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज, कमपोजिट विद्यालय कन्या उतरौला व आदर्श जूनियर हाई स्कूल भी स्थित है। राहगीरों, अधिवक्ताओं, वादकारियों, फरियादियों और छात्र छात्राओं को आवागमन में बेहद दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। चौपहिया, बाइक व साइकिल सवार सीसी मार्ग के टूटे हुए गड्ढों में हिचकोले मारते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं। बाइक सवार अक्सर गड्ढों में उलझ कर गिर जाते हैं। और चोटिल हो जातें हैं। वादकारी शेषराम, नौशाद,मेराज, राम प्रकाश, छात्रा अदीबा, गुलअफ्सा, रजनी, सुमबुल ने नगर पालिका प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित