
उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बक्सरिया से महुआ धनी मार्ग अर्जून देवारिया से पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई है बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के नाते पानी का बहाव इतना तीव्र था कि पुलिया टूट कर बाह गाय को जिससे राहगीरों को बहुत दिक्कत हो रही है। बुधवार को मुहर्रम देख कर लौटते समय कई लोगों को चोटिल होना पड़ा। देवारिया धक्कनडीह पर बना नया पुल का अप्रोच कट कर गढ्ढा में हो गया और लगाया गया बैरिकेटिंग भी मिटती नहीं बह जाने पर कि झुक गया। राहगीर वीरेंद्र उपाध्याय, राज कुमार गुप्ता, नूर अहमद ने बताया कि सांझ होते ही खतरो से भर गया इस रास्ते पर चलना जान जोखिम में डालकर चलना होगा। सासन प्रशासन एवं सी हो लोगो ने सड़क मार्ग दुरुस्त करवाने की मांग की है।
More Stories
देवरिया पुलिस का मिशन शक्ति अभियान जारी, महिला सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूकता कार्यक्रम
हेरिटेज स्कूल में छात्रों को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
सहभागिता योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें – डीएम