Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबागापार से चौक की सड़क क्षतिग्रस्त, अधिकारी नहीं दे रहें ध्यान

बागापार से चौक की सड़क क्षतिग्रस्त, अधिकारी नहीं दे रहें ध्यान

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सदर तहसील के बागापार से चौक जाने वाली सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण जिला प्रशासन से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग किया। दर्जनों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क की मरम्मत कराने की मांग किया। ग्रामीणों ने बताया कि बागापार से चौक की सड़क कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भी दिया था, लेकिन किसी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया। सड़क टूटने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क से बरवां राजा चैनपुर, पंडितपुर, बड़हरा, शेखपुरवां, नाथनगर, खेदुआ भार, बेलभरियां ,बरगदही आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता है। सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढे होने से राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस दौरान केश्वर चौधरी,चण्डी विश्वकर्मा, कल्पू विश्वकर्मा ,जोखई गुप्ता मुन्ना नाई आदि मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments