Wednesday, January 7, 2026
Homeउत्तर प्रदेशवार्षिक परीक्षा पर कार्यक्रम आयोजित कर वितरित किया गया परीक्षाफल

वार्षिक परीक्षा पर कार्यक्रम आयोजित कर वितरित किया गया परीक्षाफल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। शहर बहराइच में स्थित नूर चिल्ड्रन एकेडमी व मिल्ली इस्लामिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा में स्थित नूर चिल्ड्रेन अकैडमी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मिर्जा शकील बेग सभासद प्रतिनिधि, मोहम्मद जाहिद सभासद, डॉक्टर शादाब जफर, व शादाब हुसैन पत्रकार मौजूद रहे।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे सभी ने खूब सराहा।इसके बाद विद्यालय के बच्चों को परीक्षा फल वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में मैनेजर मास्टर आरिफ,प्रिंसिपल सुमैया आरिफ व प्रभारी मास्टर जावेद आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर शहर के मोहल्ला काजीपुरा में स्थित मिल्ली इस्लामिक स्कूल के सभागार में परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मास्टर हसमत अली, डॉक्टर अजीमुल्ला खान व मिर्जा शकील बेग पूर्व सभासद मौजूद रहे।इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर मौलाना शाहिद नदवी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने तथा मोबाइल का कम इस्तेमाल करने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल अख्तर आलम व इंचार्ज प्रिंसिपल मनीष कुमार सिंह समेत सभी अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे।अंत में सभी आए हुए अतिथियों का इंचार्ज प्रिंसिपल मनीष कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments