November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रेंज पर किया गया ध्वजारोहण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अब्दुल्ला गंज रेंज कार्यालय पर अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।वन‌ क्षेत्रीय अधिकारी पंकज कुमार साहू के नेतृत्व मे वन दरोगा वन रक्षक सहित वन कर्मियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन पर्व पर ध्वजारोहण किया गया ।और वन क्षेत्राधिकारी पकंज कुमार साहू ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह उस आजादी का जश्न है, जिसे हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने 200 वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त किया था। इसी दिन ब्रिटिश हुकूमत की बेड़ियों में जकड़ी भारत मां को मुक्ति मिली थी। हम हमारे महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर उन्हें कोटि कोटि नमन करते हैं। इस दौरान भारत माता व अमर शहीदों के लिए नारे लगाए गये ‌और आजादी के इस महापर्व पर वन‌ कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।वन कर्मियों को सम्बोधित करते हुए डिप्टी रेंजर शम्भू नाथ यादव ने कहा कि आज हम सभी देशवासी वीर योद्धाओं के बलिदानो को याद कर 78वा स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहे है। उन्होंने कहा कि आजादी के इस महापर्व पर आइए हम सभी वन कर्मी व सभी देशवासी उनके आदर्शों व सिद्धान्तों को आत्मसात कर भारत को एक सुन्दर राष्ट्र बनाने की तरफ अग्रसर हो, तभी जाकर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान, डिप्टी रेंजर शम्भू नाथ यादव,‌दिनेश पांडेय वन दरोगा , सुरेश कुमार, वन रक्षक मनोज सिंह, देव कुमार, सुरेश वर्मा सहित रेंज के वन कर्मी मौजूद रहे।