July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बारिश ने किसानों के अरमानों पर ढ़ाया कहर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में देर रात से शुरू हुई बारिश जिससे जगह जगह जलभराव हो गया है। कैसरगंज तहसील परिसर में पानी भर गया है। किसानों के खेत में तैयार फसलों पर बारिश का कहर देखने को मिला। जनपद में रविवार को बे-मौसम देर रात शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही। बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कैसरगंज तहसील परिसर में जल निकासी न होने के चलते पानी भर गया। वहीं बारिश किसानों के लिए भी मुसीबत का सबब बन गई है। किसानों के खेत में सरसों, गेहूं आदि की फसलें तैयार खड़ी है, वह भीग गई है। किसान बे-मौसम बारिश को लेकर परेशान हैं। इस मामले में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि बारिश से अगेती फसल वाले गेहूं किसानों को नुकसान है। ऐसे में किसान खेत से पानी निकासी की व्यवस्था करें।