December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यात्रा का उद्देश्य समतामूलक समाज व भाईचारा का संदेश देना है- डॉ आरपी काशी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर शुक्रवार को शोभायात्रा निकली। प्रधानाचार्य रमावती फॉर्मेसी कॉलेज डॉ आरपी काशी ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा विकासखंड के ग्रामसभा मधवापुर से रजाडीहा, सलेमपुर होते हुए रामावती फार्मेसी कॉलेज, सामुदायिक स्वस्थ केंद्र, तहसील से गांधी चौक तक शोभायात्रा निकाली गई।डॉ काशी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समानता, समतामूलक समाज व भाईचारा का संदेश और भारत की गरिमामई भारतीय संविधान जन जन तक पहुंचाने का प्रयास है। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ यात्रा के दौरान राम दुलारे, राजू भारती, आलोक राव, गौतम संजय कुमार, रामाशीष, गौतम, रामप्रताप, लालजी, हरिलाल, सत्येंद्र भारती, गुड्डू भारती, वकील, शिवकुमार, नीरज, वैभव, रोहित, मालती देवी, आशा देवी व मीरा देवी आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।