Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर पंचायत की लापरवाही से आमजन परेशान, छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ीं

नगर पंचायत की लापरवाही से आमजन परेशान, छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ीं

सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत सिकन्दरपुर की लापरवाही से कस्बे के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में सड़क की पटरी पर नाले का कचरा निकालकर रख दिया गया है, जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले से निकाले गए गंदगी के ढेर से गुजरते समय सामने से आ रहे वाहनों के चलते गंदा पानी और कीचड़ उछलकर आने-जाने वालों के कपड़ों पर पड़ रहा है। इसका सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों और कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है। कई बार वे गंदे पानी की छींटों से भीगकर घर लौटने को मजबूर हो जाते हैं।कस्बे के निवासी मनोज गुप्ता ने बताया, “नगर पंचायत सिर्फ नाले से कचरा निकालकर सड़क पर डाल देती है। इससे हमें राहत नहीं मिलती, बल्कि दिक्कत और बढ़ जाती है।” वहीं छात्रा साक्षी सिंह ने कहा, “स्कूल जाते समय जब गाड़ियों से कीचड़ हमारे कपड़ों पर गिरता है, तो वापस लौटना पड़ता है। परीक्षा का समय चल रहा है और पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।”लोगों का कहना है कि अगर नगर पंचायत नाले का कचरा निकालने के बाद उसे कूड़ा उठाने वाले वाहन पर लादकर किसी उपयुक्त स्थान पर डलवा देती, तो ऐसी नौबत ही नहीं आती। लेकिन लापरवाही के चलते अब पूरा क्षेत्र बदबू और गंदगी से प्रभावित है।इस संबंध में जब नगर पंचायत प्रशासन से संपर्क किया गया तो जिम्मेदार अधिकारीयों ने जल्द सफाई कर कचरा उठवाने का आश्वासन दिया।नगरवासियों ने नगर पंचायत से अपील की है कि तत्काल इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि राहगीरों और स्कूली बच्चों को राहत मिल सके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments