कच्ची नहर की पटरी बनी मुसीबत, किसानों छात्रों की बढ़ी परेशानी, पिच की उठी मांग
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कप्तानगंज राजवाहा नहर की पटरी इन दिनों बदहाली का शिकार है। बारी गांव से पकड़ी बिशनपुर खास नहर के पुल तक नहर की पटरी पिच है,जबकि पकड़ी बिशनपुर से हरपुर महंत भिटौली मार्ग तक यह पटरी पूरी तरह कच्ची है। नतीजा यह है कि ग्रामीणों को रोजाना आवागमन में मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। बरसात के दिनों में यह पटरी कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाती है, जिससे पैदल यात्री, साईकिल और बाइक सवार अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

इस समस्या को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता सत्यदेव शर्मा ने प्रशासन से नहर की पटरी को पिच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यह पटरी कई गांवों के लिए जीवनरेखा है। यदि इसे पिच कर दिया जाए तो ग्रामीणों को बहुत राहत मिलेगी। लंबे समय से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं, अब शासन-प्रशासन को तुरंत कदम उठाना चाहिए।

भाजपा मंडल मंत्री घुघली दक्षिणी रिंकू गुप्ता ने कहा कि
बरसात में इस पटरी पर निकलना नामुमकिन हो जाता है तथा खेत और बाजार पहुंचना भी कठिन हो जाता है। कई बार बैलगाड़ी तक फंस जाती है। उन्होंने कहा कि इस बदहाल सड़क की पटरी से ग्रामीणों रोष व्याप्त है। बच्चे प्रायः गिरकर चोटिल हो जाते हैं उन्हें स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/dead-body-of-a-youth-found-in-a-field-sensation-spread-in-the-area/
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पिंटू दुबे ने कहा कि बच्चों को स्कूल ले जाना सबसे बड़ी समस्या है। कीचड़ और गड्ढों में गिरकर कई बार बच्चे चोटिल हो चुके हैं। पटरी पक्की हो जाए तो हमारी आधी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
समाजसेवी सुधीर कुमार पाण्डेय ने कहा कि व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। खराब पटरी की वजह से ट्रैक्टर ट्राली और छोटे-छोटे वाहन बार-बार खराब हो जाते हैं। इससे लागत बढ़ती है और समय भी बर्बाद होता है।उन्होंने कहा कि नहर की पटरी का पिच होना न केवल आवाजाही आसान हो जाएगा बल्कि गांव की अर्थव्यवस्था को भी गति देगा किसानों से लेकर विद्यार्थियों और व्यापारियों तक हर वर्ग इस समस्या से त्रस्त है।