July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम हुआ आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भारत विकास परिषद की सम्मानित सदस्या मंजू निगम के विद्यालय परिसर में आर आर एस्पायर एकेडमी में गुरु वंदन छात्रअभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष बैजनाथ रस्तोगी, वरिष्ठ सदस्य एवम् पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश रस्तोगी ,शाखा अध्यक्ष हनुमान गोयल , सचिव रितेश रस्तोगी, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल , महिला संयोजिका रेनू गोयल कार्यक्रम संयोजक मंडल के श्याम सुंदर अग्रवाल (उपाध्यक्ष 2023/24) एवम् कर्मठ महिला सदस्या डॉ अनिता जायसवाल एवम् वरिष्ठ सदस्य शिवराम यज्ञसैनी ने सहभागिता की।कार्यक्रम में उपरोक्त सभी ने विद्यालय में शिक्षक गणों एवम् छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्र गान गाया तदोपरान्त शिक्षिका मंडल ने परिषद से आए हुए सभी सदस्यों का रोली चंदन एवम बैज लगा कर स्वागत किया ।
परिषद से आई हुई महिला संयोजिका रेनू गोयल एवम डॉ अनिता ने विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू निगम का रोली चंदन एवम् माल्यार्पण कर उपहार देकर सम्मानित किया। परिषद से आए हुए पुरुष सदस्यों ने विद्यालय प्रबंधक राजेश गौड़ का माल्यार्पण कर उपहार देकर सम्मानित किया।वरिष्ठ सदस्य राकेश रस्तोगी ने सभी छात्र छात्राओं को भारत विकास परिषद के पांच सूत्र के महत्व को उपस्थित छात्र छात्राओं को अवगत कराया और जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने में गुरु के अति महत्वपूर्ण भूमिका की विस्तृत जानकारी भी दी। और उन्होंने बताया कि मानव जीवन के क्या मायने है और उसे किस दिशा में और कैसे ले जाकर लक्ष्य को प्राप्त करना है यह केवल और केवल गुरु ही बताते और सिखाते हैं।
इसलिए मानव जीवन में गुरुअनमोल है, विद्यालय द्वारा शिक्षा और खेल में चयनित छात्र छात्राओं को परिषद् सदस्यों द्वारा सम्मान पत्र एवम् उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने विद्यालय प्रधानाचार्य, प्रबंधक , एवं शिक्षक गणों को परिषद की तरफ से धन्यवाद के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी सदस्य ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।