November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गाजे बाजे के साथ उदासीन सम्प्रदाय की निकली शोभायात्रा

भारी संख्या में शामिल रहे अतिथि गण

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
पटेल नगर पश्चिमी संगत पीठ में बुद्ध पूर्णिमा, गुरु पर्व पर , नगर की सड़क पर उदासीन सम्प्रदाय की निकाली गई गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा,भारी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे।
बताते चले कि बुद्ध पूर्णिमा गुरु पर्व पर पुरानी संगत पीठ उदासीन सम्प्रदाय एवं आरडी एकेडमी के वार्षिकोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु गण नगर की सड़क पर साथ साथ चल रहे थे।
इस पावन पर्व पर गुरु ग्रन्थ, ध्वजा पूजन महन्त परमेश्वर दास के द्वारा की गई।शोभायात्रा में सद्गुरु सम्राट नानक देव उदासीन आचार्य और चन्द्र जी महाराज एवं परम् पूज्य गुरु रामजी दास सहित आदि गुरुओं के चित्रपट को पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नीरज शाही व महन्त परमेश्वर दास द्वारा फीता काटकर किया गया। शोभायात्रा में डीजे, हाथी, घोड़ा, व सुंदर सुंदर झांकीया वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। यात्रा को नगर में चारो तरफ भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर अभयानंद तिवारी, शिव शंकर बरनवाल, शिवजी वर्मा,अशोक बरनवाल, प्रदीप जायसवाल, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र बरनवाल, संतोष वर्मा, हरेंद्र विश्वकर्मा, गौतम सिंह डेका, बृजेश बरनवाल, मुकेश बरनवाल, चंदन पाण्डेय,गौतम बरनवाल, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। जबकि सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल मुस्तैद रही।