भाटपाररानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )
देवरिया जिले में आने वाले गोरखपुर छपरा रेल खण्ड पर जगह जगह भिन्न भिन्न क्षेत्र में निरंतर रेल पटरियों के किनारे करीब पांच माह में आधे दर्जन से अधिक की संख्या में शव मिल चुके हैं जिनकी संख्या दर्जनों तक हो सकती है।
इसी कड़ी में ही 20 मार्च को दिन के समय भाटपार रानी रेलवे स्टेशन से पूरब सोहनपार ढाले के करीब रेल पटरी के किनारे पर एक अज्ञात युवक का शव पाया गया है जिसे अज्ञात में दर्ज कर भटनी रेल पुलिस के द्वारा आवश्यक एवं जरूरी कार्यवाही की जा रही है।
इन विभिन्न जगहों से अज्ञात मिलने वाले शव को बरामद कर पुलिस पीएम की कार्यवाही कर अपना इति श्री कर लेती है।वहीं यह सिलसिला अभी तक अनवरत जारी है जो कि थमने के नाम नहीं ले रही हैं।
बताते चलें कि बिहार के सिवान जिले के अंतर्गत मैरवा, सहित ही उत्तर प्रदेश के अंतर्गत बनकटा, गौरी बजार, तथा भटनी वाराणसी रेल खण्ड के सलेमपुर जंक्शन पर अभी तक जगह जगह शव मिल चुका है जो की थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं अगर इसके उलट दूसरे पहलू को देखें तो देवरिया जिले के अंतर्गत जिले में ही बनकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोहनपुर बजार से पश्चिम में विगत करीब 6 माह पूर्व एक अज्ञात शव मिला था जिसका पहचान नहीं हो सका था जबकि जिले के ही लार थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिली थी ।वहीं इन सब घटनाओं को ले कर सीमा क्षेत्र के आम जन मानस में तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
बात करें तो आज रेल पटरी के किनारे मिले अज्ञात करीब 22 वर्षीय युवक को सिर में गम्भीर चोट दिख रहा है जिससे आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि कहीं से ला कर तो वहां नही रक्खा गया है। बड़ा सवाल है क्या इस घटना का खुलासा हो पाएगा या फिर एक और युवक के परिजन को नहीं पता चल सकेगा कि उसका लाल अब इस दुनिया में नहीं रहा….????
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि