December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरयू व राप्ती नदी के उफान से लोगो की मुश्किलें बढ़ी

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सरयू व राप्ती नदी उफान पर होने से गांव व शहरों की गलियों में पानी घुसने लगा है जिससे लोगों के लिए चिंता का सबब बन गया है लोगो को अपने घरों में जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, गाँवो में पानी बढ़ने के कारण गांव की मुख्य सड़कें डूब गयी गई हैं, बरहज नीलकंठ मंदिर के तरफ जाने वाले मार्ग पूरी तरह से डूब गए हैं दसरसिया, बिशुनपुर देवार, परसिया देवार, बरेजी, तेलिया शुक्ला, बढ़ौना हर्दो, देउवारी, कटियारी, डुमरिया कोल गांव में पानी घुसने से लोगों की धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं देउवारी गांव में आने जाने वाला पूरब का मुख्य मार्ग पूरी तरह से डूब गया है, यहां पर लोग किसी तरह से बढ़े जल को पार करके अपने घरों में जाते हैं शाम के समय छोटे-छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को घरों से बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव के लिए इन गांव में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा उफान को लेकर सतर्क दृष्टि बनाये हुए हैं।